Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • तीन ट्रकों की टकर में दो चालक एक दर्जन मवेशी जिंदा जले…
Image

तीन ट्रकों की टकर में दो चालक एक दर्जन मवेशी जिंदा जले…

RASHTRA DEEP NEWS।

जयपुर-अजमेर हाईवे पर तड़के तीन ट्रक और ट्रेलर में टक्कर के बाद आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि ट्रक में बैठे ड्राइवर और खलासी को बचने का मौका भी नहीं मिला और जिंदा जल गए।हादसे के बाद करीब साढ़े चार घंटे तक तीनों वाहनों में आग की लपटें निकलती रही। इधर, हाईवे पर आग के बाद अफरा-तफरी मच गई।हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे के दूदू के पास सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में मवेशी भी भरे हुए थे, वे भी इस हादसे का शिकार हो गए और जिंदा जल गए। सूचना मिलने पर दूदू थाना का स्टाफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुबह करीब 9 बजे तक तीनों वाहनों में आग पर काबू पाया गया। वाहनों में आग धधकती रही।

चाय पीने रुके थे, टक्कर लगते ही डीजल टैंक फटा दूदू थाना अधिकारी जयसिंह ने बताया दो ट्रेलर बुधवार को दूदू के करीब हाईवे पर स्थित रामनगर मोड पर रुके थे। यहां देवनारायण होटल पर चाय पी रहे थे। इस दौरान जयपुर से अजमेर की ओर जा रहा ट्रक हाईवे पर अनियंत्रित हो गया और ट्रेलर से टकरा गया। ट्रक में डीजल टैंक के साथ सीएनजी किट भी लगा था। टक्कर के बाद अचानक डीजल टैंक फट गया और तेज धमाके होने लगे।कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी। इसी दौरान ट्रेलर में लगे डीजल टैंक भी फट गए और वे भी आग की चपेट में आ गए। इस दौरान ट्रक में बैठे ड्राइवर और उसके साथी को नीचे उतरने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। इसी ट्रक में 12 से ज्यादा मवेशी थे, वे भी इस हादसे का शिकार हो गए।

धागे और प्लास्टिक कट्‌टों की वजह से बेकाबू हुई आग पुलिस के अनुसार अन्य ट्रेलर में भी एक्स्ट्रा डीजल टैंक होने की आशंका जाहिर की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक ट्रेलर में धागा और एक में प्लास्टिक कट्‌टे थे। ऐसे में आग बेकाबू हो गई। उन्होंने बताया कि जिंदा जले ट्रक और उसके साथी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इनकी पड़ताल की जा रही है। वहीं 9 बजे बाद आग पर भी काबू पा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *