Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • हाईवे पर पलटी श्रद्धालुओं की बस दो की मौत, 14 घायल…
Image

हाईवे पर पलटी श्रद्धालुओं की बस दो की मौत, 14 घायल…

RASHTRADEEP NEWS

कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी हुई एक बस पलट मार गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 से ज्यादा यात्री घायल हैं। इन सभी घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। दुर्घटना घाट के बराना के नजदीक हुई है।

बताया जा रहा है कि, दुर्घटना शनिवार देर रात 1:45 बजे के आसपास हुई है। यह लोग रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। इन्होंने राशि एकत्रित करके बस बुक की थी और सभी कॉलोनी के लोग इसमें सवार थे। बस में करीब 50 लोग सवार थे। बस घाट का बराना के थोड़ी पहले घुमाव पर हो रहे गड्ढे के चलते अनियंत्रित हो गई। तेज गति होने के चलते चालक बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को कापरेन अस्पताल पहुंचाया। बाद में उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि विद्युत पोल भी टूट कर नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में इंदिरा कॉलोनी के 62 वर्षीय अरविंद सिंह राजपूत और 28 वर्षीय अंतिम कुमार वैष्णव की मौत हो गई है। दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमबीएस अस्पताल रेफर किया है। इनमें से कुछ की हालात गंभीर बनी हुई है। साथ ही, पूरे मामले में जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। क्रेन की मदद से रात को ही बस को हटाकर थाने में खड़ा करवा दिया है और रास्ते को क्लियर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *