RASHTRADEEP NEWS
पाली शहर के रामलीला मैदान क्षेत्र में सर्दी से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे एक दंपति की दम घुटने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, ठंड से बचाव के लिए दंपति ने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी और ठंड के कारण कमरे की खिड़कियां भी बंद कर दी थीं। इस दौरान कमरे में 62 वर्षीय घेवरदास, उनकी पत्नी इंद्रादेवी और रिश्ते का साला सुंदरदास एक ही सो रहे थे। इस कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे दम घुटने की स्थिति पैदा हो गई। जब सुबह पास के मकान में सो रहे घेवरदास के बेटे प्रकाश ने उन्हें उठाने के लिए भेजा तो सुंदरदास ने दरवाजा खोला। इसके बाद बेटे प्रकाश ने माता-पिता को उठाने का प्रयास किया लेकिन उनके नहीं उठने पर उन्हें तुरंत बांगड़ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान कमरे में मौजूद तीसरे सुंदरदास के जीवित होने ने प्रकाश के मन में शक पैदा कर दिया। प्रकाश का कहना है कि अगर दम घुटने से मौत हुई है तो कमरे में मौजूद तीनों की मौत होनी चाहिए।
बेटे ने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।