Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • बच्चों से भरी बोलेरो कैंपर पलटने से दो की हुई मौत, 29 बच्चे घायल…
Image

बच्चों से भरी बोलेरो कैंपर पलटने से दो की हुई मौत, 29 बच्चे घायल…

RASHTRADEEP NEWS

यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 1 बजे चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में मेघसर से धीरवास रोड पर नाथों की ढाणी के पास हुआ। जहां टीचर की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे स्कूली बच्चों से भरी कैंपर पलट गई। हादसे में एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई। 29 बच्चे घायल हैं। इनमें से 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि, मेघसर के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के ग्रेड सेकेंड टीचर भागूराम बुधवार को रिटायर हुए हैं। उन्होंने अपने गांव धीरवास में रिटायरमेंट पर फंक्शन रखा था। उसमें शामिल होने के लिए स्कूली बच्चों के साथ ही कई लोग मेघसर से धीरवास जा रहे थे। इसी दौरान मेघसर से धीरवास रोड पर नाथों की ढाणी के पास संतुलन बिगड़ने से बोलेरो कैंपर पलट गई। घायलों को तारानगर के सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने लीलकी निवासी कृष्णा मीणा (50) और मेघसर निवासी आदित्य (12) को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में घायल 19 बच्चों को तारानगर के सरकारी अस्पताल और 6 को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे को सावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन गंभीर घायल राहुल (15), मोनिका (10) और रौनक (11) को चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से राहुल की हालत गंभीर होने पर यहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया। कैंपर में बच्चों और ग्रामीणों सहित कुल 40 लोग सवार थे।घटना की सूचना मिलने पर डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हनुमान जयपाल, सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी सहित कई डॉक्टर हॉस्पिटल पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *