RASHTRA DEEP NEWS
बीकानेर शहर के डागा चौक स्थित एक बंद पड़ी जर्जर बिल्डिंग की दीवार गुरुवार को अचानक गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो जने घायल हो गये। और दीवार ढहने की वजह से नजदीक के मकान में रह रही बिहार मूल की मुन्नी देवी व नेहा घायल हो गए।
