RASHTRADEEP NEWS
जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी धाम जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर रियासी जिले में आतंकी हमले के बाद सेना ने सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए हैं। रियासी से कटरा के 30 किमी मार्ग पर सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई गई है। इस रूट पर चलने वाली हर बस में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रियासी से कटरा के बीच पहले से पांच जगहों पर बैरक बने हैं। पांच और जगहों पर बैरक बनाए जा रहे हैं। यात्रियों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उनसे कहा गया है कि रात में यात्रा करने से बचें। जंगलों के पास न रुकें और केवल आवासीय क्षेत्रों में ठहरें। इसके अलावा श्री अमरनाथ यात्रा में इस्तेमाल किए जा रहे सुरक्षा उपायों पर विचार किया जा रहा है।