Rajasthan News Toady
राजस्थान के चुरू जिले के तारानगर में पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन किलो अवैध अफीम जब्त की गई है। मादक पदार्थों की इस बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई मंगलवार देर शाम चुरू-तारानगर रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान की गई।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध लग्जरी कार को रोका। कार में सवार नागौर जिले के बारानी निवासी हिमताराम जाट और खड़काली निवासी रामूराम से जब पूछताछ की गई तो वह घबरा गए। संदेह के आधार पर जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से तीन किलो अफीम बरामद की गई।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अफीम नागौर से लाकर भादरा होते हुए हरियाणा के सिरसा जिले में सप्लाई करने वाले थे। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अफीम व कार को जब्त कर लिया गया है।