Bikaner Accident News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को रेल हादसों की दो दर्दनाक घटनाएँ सामने आईं, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। अलग-अलग स्थानों पर हुई इन घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
- पहली घटना श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुई। जहाँ एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयावह था कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। मौके पर एएसआई सुरेश गुर्जर और जीआरपी रतनगढ़ की टीम पहुँची। मृतक की पहचान आडसर बास निवासी ओमप्रकाश भार्गव के रूप में हुई है।
- दूसरा हादसा शीतलनगर और परसनेऊ के बीच हुआ। यहाँ 65 वर्षीय रूघाराम मेघवाल, प्रेमनगर निवासी, अपने खेत में बकरियाँ चरा रहे थे। पानी लेने के लिए रेलवे पटरी पार करते समय, दिल्ली की ओर जा रही बीकानेर–सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घायल वृद्ध को उसी ट्रेन से राजलदेसर स्टेशन तक लाया गया और फिर राजकीय अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उन्होंने सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दम तोड़ दिया।
इन दोनों घटनाओं के बाद से स्थानीय लोगों में रेलवे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग की कमी के कारण ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।