Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • दो ट्रक में हुई आपसी भिड़ंत, एक चालक जला जिंदा…
Image

दो ट्रक में हुई आपसी भिड़ंत, एक चालक जला जिंदा…

RASHTRADEEP NEWS

हनुमानगढ़ टाउन में बुधवार को भारतमाला रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक ट्रक चालक के जिंदा जलने की सूचना है। जबकि दूसरा ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एक ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। इस दौरान दोनों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इसमें केबिन में फंसने से एक ट्रक के चालक की जिंदा चलने से मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की सहायता से दोनों ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया। केबिन में फंसे चालक को निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

टाउन थाना अधिकारी रामचंद्र के अनुसार एक ट्रक रोंग साइड से जा रहा था। इस कारण से दुर्घटना हुई। थानाधिकारी के अनुसार मृत ट्रक चालक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार जो भी थाने में परिवाद सौंपेंगे तो आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे के कुछ देर तक भारत माला सडक़ पर आवागमन में दिक्कत हुई। एक्सक्वेटर मशीन तथा क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को साइड किया गया। जानकारी के अनुसार बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रक में टाइल भरी होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार दूसरा ट्रक खाली आ रहा था। इस दौरान बुधवार दोपहर करीब दो बजे दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों ट्रकों के मालिकों का पता लगाकर उनको सूचित कर दिया गया है। जल्द मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *