RASHTRADEEP NEWS
यह घटना चुरू के सादुलपुर में गांव लुटाणा पूर्ण के पास किया है जहां दो ट्रक आपस में भिड़ गए जिसके चलते एक चालक की मौत और एक गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद हिसार ले जाया गया।
बताया जा रहा है की, दुर्घटना में एक ट्रक का हिस्सा ही अलग हो गया। ट्रक में फंसे चालक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला साथ ही, क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग करवाकर लगभग एक घंटे बाद सड़क पर लगा जाम खुलवाया। मृतक का नाम दर्शन सिंह, निवासी पजाब के मोहब्बतपुरा है। मृतक ड्राइवर अपने ट्रक में झाड़ भरकर पंजाब की तरफ जा रहा था। मगर सामने से रोंग साइड से एक ट्रक चालक ट्रक को तेज गति से चलता हुआ लाया और पंजाब की ओर जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी।