RASHTRADEEP NEWS
हदां थाना इलाके में एक युवती का अपहरण कर ले जाने और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने दो युवकों के खिलाफ हदां थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि 29 सितंबर की रात को वह ढाणी में सो रही थी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे चरखड़ा निवासी मदनलाल पुत्र प्रभुराम मेघवाल एवं हदां थाना क्षेत्र निवासी नरपाल पुत्र उदाराम मेघवाल अनधिकृत रूप से आए। आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकत की, जिससे उसकी नींद खुल गई।
वीडियो वायरल करने की धमकी दी
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे पुराने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और जबरन उठाकर गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में आरोपियों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। आरोपी उसे जोधपुर ले गए। वहां उसे सप्ताहभर तक बंधक बना कर रखा और उसके साथ बारी-बारी से कई बार बलात्कार किया।
युवती को दस्तयाब किया,मेडिकल कराएंगे
हदां एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि युवती आरोपियों के चंगुल से बचकर जोधपुर में बस स्टैंड पर पहुंची। पुलिस को सूचना मिली। तब पुलिस युवती को दस्तयाब कर बीकानेर ले आई। युवती का 12 अक्टूबर गुरुवार को मेडिकल कराया जाएगा।