RASHTRA DEEP NEWS
घर के बाहर पालतू कुत्ते को घुमाने गए युवक को दो युवकों ने रोक लिया और गाली-गलौज की, जिसका उलाहना देना एक दंपती को भारी पड़ गया। युवकों ने देर रात को उनके घर पर हमला कर दिया। मोहल्ले के लोग जुटे, तो वह वहां से भाग गए।पीड़ित जितेन्द्र भाटी ने सदर थाने में सागर सोलंकी एवं एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सदर पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 22 जुलाई की रात करीब पौने 12 बजे उसका बेटा अभय भाटी पालतू कुत्ते को घर से बाहर घुमाने गया। तब आरोपी सागर सोलंकी व एक अन्य युवक ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज की। शोर-शराबा सुनकर वह अपनी पत्नी मंजू खड़गावत के साथ बाहर आया। आरोपियों ने उनसे भी गाली-गलौज की और अभद्र व्यवहार किया। आरोपियों ने पति-पत्नी व बेटे को जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर रात को ही सदर पुलिस थाने में सूचना दे दी। इससे नाराज आरोपी सागर अपने साथियों के साथ 23 जुलाई की रात को हथियारों के साथ एक बाइक पर आया। आरोपियों ने घर के मुख्य दरवाजे पर सरियों से वार किए। शोर-शराबा होने पर मोहल्लेवाले जुटे, तब आरोपी वहां से भाग गए।