चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब एकनाथ शिंदे को दिए जाने के खिलाफ उद्धव ने याचिका दाखिल करके चुनाव आयोग के फैसले को उलटने की मांग की। उद्धव के वकील आज चीफ जस्टिस से इस याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध करेंगे।

शिवसेना के उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे विवाद से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट आज से विस्तृत सुनवाई शुरू कर सकता है। साझा की गई जानकारी के मुताबिक जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ को शिंदे कैंप के 16 विधायकों की अयोग्यता, सरकार बनाने के लिए शिंदे को मिले निमंत्रण, नए स्पीकर के चुनाव जैसे कई मामलों पर उद्धव गुट की तरफ से उठाए गए सवालों पर विचार करना है।