RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान सरकार की प्रशासनिक और पुलिस बेड़े में पिछले कुछ दिनों में कई तबादला सूचियां जारी हो चुकीं हैं। यही क्रम अब भी जारी है। मंगलवार आधी रात के बाद सरकार ने फिर कुछ तबादला सूचियां जारी कीं।
इनमें आईएएस, आईपीएस और आरएएस के अलावा आरपीएस अधिकारियों को भी बड़े पैमाने पर इधर-उधर किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी ताज़ा तबादला सूची में भारतीय प्रशासनिक स्तर (आईएएस) के तीन, भारतीय पुलिस सेवा स्तर (आपीएस) के तीन और राजस्थान प्रशासनिक सेवा स्तर (आरएएस) के 165 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। साथ ही राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 236 अफसरों के तबादलों को मंजूरी दी गई है।
वहीं बीकानेर में, आरएएस की जारी सूची के अनुसार महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार अरुण प्रकाश शर्मा का तबादला कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) कपिल कुमार यादव का तबादला किया गया है। वहीं, बीकानेर (शहर) के उम्मेद सिंह रतनु अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे। मनोज सोलंकी को उपखण्ड अधिकारी नोखा (बीकानेर) (दक्षिण), संजय कुमार को सहायक कलेक्टर लगाया गया है।