RASHTRADEEP NEWS
हदां थाने क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना का एक मामला सामने आया है। परिवादी खिंदासर निवासी भगवानाराम बिश्नोई ने हदां थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। आरोप यह है, कि उसका बेटा हेतराम २४ अक्टूबर को गांव से मोटरसाइकिल पर ढाणी की ओर जा रहा था।
इस दौरान नैणिया फांटा के पास एक गाड़ी के चालक ने तेज और लापरवाही गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।