Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • ट्रक में घुसी यूपी रोडवेज की बस, 5 महिलाओं की मौत, 12 घायल…
Image

ट्रक में घुसी यूपी रोडवेज की बस, 5 महिलाओं की मौत, 12 घायल…

RASHTRADEEP NEWS

भरतपुर के हलैना के पास नेशनल हाईवे पर जयपुर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस भीषण सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई। 12 यात्री घायल हो गए हैं। हलैना थाना इंचार्ज बृजेंद्र शर्मा ने बताया- हादसा आज दोपहर 1:30 बजे हुआ। घायलों को हलैना हॉस्पिटल लेकर गए। 13 में से 8 घायलों को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। 5 घायलों का इलाज हलैना हॉस्पिटल में चल रहा है। भरतपुर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।

हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हैं। ट्रक ड्राइवर फरार है। बस उत्तर प्रदेश (यूपी) परिवहन के अलीगढ़ डिपो की है। बस अलीगढ़ से जयपुर जा रही थी। ट्रक भी जयपुर की तरफ जा रहा था। उसमें लकड़ियां भरी हुई थीं। भरतपुर कलेक्टर अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और CMHO गौरव कपूर आरबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना।

हादसे में 12 यात्री घायल, निक्की जाट (28), रामू (35), संतोष (45), सूर्यप्रताप (21), राजू (27), मोहित (32), पप्पू (45), जीतेंद्र (25), अवनीश (35), तेजवीर (32), सुमित (26), एक बच्ची (3), एक बच्चा (1) पांच महिलाओं के शव हलैना सीएचसी की मॉच्र्युरी में रखवाए गए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *