Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • भारत में UPI लेन-देन 900 करोड़ के पार पंहुचा…
Image

भारत में UPI लेन-देन 900 करोड़ के पार पंहुचा…

RASHTRA DEEP NEWS। भारत के स्वदेशी पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने मई महीने में 900 करोड़ (9 बिलियन) के आंकड़े को पार कर लिया है। UPI पर मई महीने के दौरान टोटल 941 करोड़ (9.41 बिलियन) ट्रांजैक्शन हुए हैं। नेशनल पेमेंट्स कोरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेटा जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

ट्रांजैक्शन की टोटल वैल्यू 14.3 लाख करोड़ रही इन डिजिटल ट्रांजैक्शन की टोटल वैल्यू 14.3 लाख करोड़ रही है, जो एक साल पहले के मुकाबले 37% ज्यादा है। वहीं, ट्रांजैक्शंस के टोटल वॉल्यूम में भी सालाना आधार पर 58% की ग्रोथ देखने को मिली है। ये संख्या मई 2022 में 595 करोड़ (5.95 बिलियन) रही थी ।

अप्रैल में UPI पर टोटल 386 करोड़ (3.86 बिलियन) पर्सन टू पर्सन या P2P पेमेंट्स हुईं थीं। इसकी तुलना में पर्सन टू मर्चेंट ट्रांजैक्शन्स की संख्या 503 करोड़ (5.02 बिलियन) रही थी। जहां विक्रेताओं को किए गए ट्रांजैक्शन्स का अप्रैल में ज्यादा वॉल्यूम था ।

वहीं, मई महीने के दौरान विक्रेताओं को दिए गए ट्रांजैक्शन्स की वैल्यू 10.85 लाख करोड़ रुपए रही। पेमेंट सिस्टम पर FY23 में टोटल 8,300 करोड़ (83 बिलियन) ट्रांजैक्शन हुए हैं, जिसकी टोटल वैल्यू 139 लाख करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *