RASHTRADEEP NEWS
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिन के नागौर दौरे पर हैं। सीएम शुक्रवार शाम जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे थे। मीटिंग में शामिल होने के लिए अजमेर प्रांत संगठन मंत्री पुखराज पहाड़िया भी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मीटिंग में जाने से रोक दिया। इस पर हंगामा हो गया। पहाड़िया समर्थकों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया।
पहाड़िया ने कहा कि आप लिस्ट चेक कर लीजिए। अगर मेरा नाम न हो तो फिर चाहे मत जाने देना। इस पर भी कोई हल नहीं निकला। पहाड़िया ने मीटिंग में मौजूद पदाधिकारियों तक बात पहुंचाई तो बैठक से पहाड़िया को बुलाने का आदेश आया। इसके बाद पहाड़िया बैठक में पहुंचे और मंच पर अपना स्थान लिया।