RASHTRADEEP NEWS
रविवार को जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 10 छात्र-छात्राएं के अचानक बेहोश होने के मामले में जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग को सील कर दिया है। वहीं FSL की टीम ने यहां के सीवरेज से पानी का सैंपल भी लिया है।
उत्कर्ष कोचिंग घटनाक्रम पर सत्ता पक्ष की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने एक बयान में कहा कि, ये घटना कल मेरे संज्ञान में आई, वो बच्चे अब स्वस्थ हैं, हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हम कोई चीज बर्दाश्त नहीं करेंगे जो घटना हुई है उसकी समीक्षा-जांच कर रहे हैं और गलती पाए जाएगी तो कार्यवाही करेंगे।