RASHTRADEEP NEWS
आप में से कई लोग माता वैष्णो देवी के दरबार हजार बार गए होंगे, लेकिन कभी आपको कपड़ों को लेकर रोका या टोका है? शायद नहीं, लेकिन अब आपके साथ ऐसा हो सकता है। जी हां, वैष्णो देवी के भक्तों के लिए जरूरी नियम लागू किया गया है, अब भक्त जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-पाठ और दर्शन करने के लिए ड्रेस कोड में जाएंगे। माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने देवी के भक्तों को शालीन कपड़े पहनकर माता वैष्णो के दरबार आने की सलाह दी है। मंदिर प्रशासन की ओर से ड्रेस कोड से जुड़ा एक नोटफिकेशन जारी किया है। जानते हैं मंदिर प्रशासन ने क्या नियम लागू किया है।
मंदिर प्रशासन ने कहा कि माता वैष्णो देवी के मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु को शालीन कपड़े पहनने होंगे। महिलाओं को साड़ी पहननी की सलाह दी है, छोटे कपड़े जैसे बरमूडा, टी-शर्ट, नाइट सूट ये सब पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस तरह के कपड़े पहनकर पहुंचने वाले को दर्शन और आरती में शामिल नहीं किया जाएगा। ये ड्रेस कोड कड़ाई से लागू होगा।
दरअसल, ड्रेस कोड से जुड़े ये नियम तो काफी पुराने हैं, लेकिन मंदिर प्रशासन अब इसे जरूरी कर रहा है। प्रशासन का कहना है कि ये कदम मंदिर की पवित्रता और मर्यादा को देखकर बनाया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन नवरात्रि से अपने पुराने निर्देश पर सख्ती बरतने वाला है। जागरूकता के लिए जगह-जगह पर बोर्ड भी लगाए हुए हैं और ड्रेस कोड को लेकर अनाउंसमेंट भी की जा रही है।
शारदीय नावरात्रि शुरू हो चुके हैं, ये 24 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे। नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के दौरान कुछ लोग पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं, तो कुछ पूरे 9 दिन का फास्ट रखते हैं। पूरे नवरात्र फलाहार करने वाले भक्तों के लिए इस बार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खास इंतजाम किए हैं। हर यात्रा मार्ग पर भक्तों को लंगर में फ्री फलाहार दिया जाएगा। ये सुविधा तराकोट स्थल, सांझी छत क्षेत्र और भैरव मंदिर परिसर में रहेगी।