RASHTRADEEP NEWS
आईएएस स्तर के 33 अधिकारियों के तबादले हुए है। जिनमें बीकानेर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को उदयपुर निदेशक खान व भूविज्ञान विभाग में लगाया गया है। बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरियों को बीकानेर से कोटा संभागीय आयुक्त लगाया गया है।

वंदना सिंघवी, संभागीय आयुक्त
बीकानेर संभागीय आयुक्त के पद पर वंदना सिंघवी को लगाया गया है। सिंघवी इससे पहले पाली में संभागीय आयुक्त पद पर थी। बीकानेर कलक्टर के पद पर नम्रता वृष्णि को लगाया गया है। पूर्व में वृष्णि संयुक्त शासन सचिव कर विभाग में थी।

नम्रता वृष्णि, जिला कलेक्टर