RASHTRA DEEP NEWS। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की दिल्ली में बी.एल संतोष से की मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा बनी हुई है। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस मुलाकात से वसुंधरा राजे समर्थक बेहद खुश हैं । विधानसभा चुनाव से पहली हुई बैठक को लेकर अलग-अलग सियायी मायने निकाले जा रहे है। बता दें राजस्थान में वसुंधरा राजे समर्थक लंबे समय से राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की करते रहे हैं। जबकि वसुंधरा राजे का धुर विरोधी धड़ा पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की मांग करता रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग में चुनावी रणनीति पर चर्चा होने की जानकारी सामने आ रही है। वसुंधरा समर्थकों को दिल्ली यात्रा के परिणाम का इंतजार है।
सियासी जानकारों का कहना है कि, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मिली हार से भाजपा बेहद चिंतित है। क्योंकि दोनों राज्यों के चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़े गए थे। लेकिन भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। भाजपा राजस्थान में ऐसे हालात नहीं होना देखना चाहते है। ऐसे में माना जा रहा है कि बी.एल संतोष और वसुंधरा राजे के बीच सीएम फेस को लेकर बातचीत हुई होगी। मुलाकात के दौरान राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह भी साथ रहे।