RASHTRADEEP NEWS
हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में बीकानेर के हिंदूवादी नेता वेद व्यास हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपना नया गीत “मंदिर बन गया राम का, बनेगा मंदिर श्याम का” लॉन्च किया। वेद व्यास लगातार 2017 से हर हिंदू नववर्ष पर अपना गीत लॉन्च करते आ राहे है।