RASHTRA DEEP NEWS
बीकानेर में एक बार फिर से एक्टिव हुए वाहन चोर गैंग जो अब दिन दुपहिया वाहनों के साथ-साथ मौका मिलते ही चार चका गाडिय़ों को भी चोरी कर रहे है। वाहन चोरी के दो मामले सामने आए है। जिसमें एक मामला कोटगेट थाना क्षेत्र तो दूसरा सदर पुलिस क्षेत्र का है। कमला कॉलोनी निवासी दिनेश मेहता ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि एक जुलाई की रात को उसकी गाड़ी बोलेरो मैक्सी ट्रक प्लस रंग सफेद RJ07 GC 3254 को चोरी हों गई। वहीं, बज्जू तेजपुरा निवासी निंबाराम ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि एक जुलाई को उसकी बोलेरो कैंपर गाड़ी RJ 07 GB 3922 माहेश्वरी धर्मशाला की पार्किंग में खड़ी थी जब एक घंटे बाद देखा तो गाड़ी वहां पर नहीं थी, परिवादी ने बताया कि उसकी बोलेरो कैंपर सफेद रंग की थी, जिसके शीशे पर श्री वीर तेजाजी व पीछे डाले पर गोदारा बज्जु तेजपुरा लिखा हुआ है।