Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: शहर मैं दौड़ रहे फर्जी नंबर प्लेट लगे वाहन, ई-चालान घर पहुंचा तो सामने आया सच…
Image

बीकानेर: शहर मैं दौड़ रहे फर्जी नंबर प्लेट लगे वाहन, ई-चालान घर पहुंचा तो सामने आया सच…

RASHTRA DEEP NEWS। ट्रैफिक पुलिस के एक ई-चालान से चौकाने वाला खुलासा हुआ है। शहर मैं फर्जी नंबर प्लेट लगे कई वाहन दौड़ रहे हैं। जिनकी पुलिस ने आजतक कोई खबर नहीं ली है। अक्सर हेलमेट चेकिंग के दौरान पकड़े गए वाहन चालकों को पुलिस जुर्माना लेकर छोड़ देती है, लेकिन उनके रजिस्ट्रेशन नंबर और आरसी को नहीं देखा जाता। नत्थूसर गेट निवासी गौरव विस्सा के घर पिछले दिनों जब ट्रैफिक पुलिस का ई-चालान पहुंचा तो वह उसे देखकर वह हैरान रह गए। चालान में उनकी बाइक के स्थान पर स्कूटी का फोटो था। यही नहीं स्कूटी पर उनकी बाइक के नंबर लिखे हुए थे। जबकि परिवहन विभाग में चालान पर लिखे रजिस्ट्रशन नंबर उनके पिता श्याम बिस्सा के नाम रजिस्टर्ड है।

एक हजार रुपए का चालान कटा बाइक मालिक गौरव बिस्सा ने बताया कि जिस स्कूटी चालक का फोटो चालान के साथ दिखाई दे रहा है, उसने हेलमेट नहीं लगाया। ऐसे में अभय कमांड सेंटर के कैमरों की मदद से ट्रैफिक पुलिस ने उसका ई-चालान व्यास कॉलोनी सर्किल के पास सुबह करीब 11 बजे कटा है। असली बाहन मालिक को इसका एक हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ा। जिला पुलिस के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला था। दो हफ्ते चले अभियान के बाद कार्रवाई का सिलसिला ठंडे बस्ते में चला गया। 9546 शहर में बेरोक-टोक काला शीशा लगी कारें, फर्जी नंबर प्लेट, बिना नंबर और बीमा के वाहन दौड़ रहे हैं।

अब चेकिंग के दौरान आरसी भी देखेंगे गलत नंबरों के साथ अगर कोई ई-चालान कट गया है, तो संबंधित वाहन चालक मूल दस्तावेजों के साथ एक एप्लीकेशन दें, ताकि चालान को निरस्त किया जा सके। अब हेलमेट के दौरान आरसी की जांच भी करेंगे, ताकि असली-नकली कीलिखे रजिस्ट्रेशन नंबर उनके पिता श्याम बिस्सा के नाम रजिस्टर्ड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *