RASHTRADEEP NEWS
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। बीकानेर महानगर विहिप द्वारा यह कार्यक्रम 5 दिसंबर, मंगलवार को आयोजित किया गया है। सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विहिप, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ता एकत्र होकर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देंगे।
इस संदर्भ में विहिप बीकानेर के महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने साथ समविचारी मित्रों को भी लेकर आएं। विहिप ने इस ज्ञापन के जरिए केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की मांग की है।
संगठन से जुड़े मंत्री ऋषिराज भाटी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। जय श्री राम के उद्घोष के साथ, यह आयोजन हिंदू एकजुटता और न्याय की मांग का प्रतीक होगा।