RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा आज पूरे बीकानेर महानगर में विभिन्न क्षेत्र के ११ मंदिरों सहित धरणीधर मैदान में युवा साथीयों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्ति ने सर्वसमाज के साथ श्री तुलसी पूजन एवं वितरण समारोह आयोजित किया गया।
विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज पीपलवा के नेतृत्व में आज बीकानेर शहर की पूरी युवा टीम ने अनेकानेक क्षेत्र के मंदिरों में तुलसी पूजन एवं वितरण समारोह के तहत सर्वसमाज़ की उपस्थिति में मां सरस्वती की आराधना की फिर “तुलसी माता” के पौधे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर आरती कर प्रत्येक मंदिर में तुलसी के पौधे का रोपण एवं वितरण कर तुलसी पूजन का अर्थ एवं इसकी महत्वत्ता पर प्रकाश डाला।
विप्र फ़ाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा भी ज़िला अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य के धरणीधर रंगमंच में राष्ट्रीय सचिव भँवर पुरोहित एवं ज़िला अध्यक्ष किशन जोशी की उपस्थिति में तुलसी पूजन के साथ गरिमामयी आयोजन में आर्यन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के उड़ान-२-२४ में एंनवल स्पोर्ट्स कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले मेधावी बच्चो को गाय के गोबर से बने गमलों में तुलसी पौधों का वितरण किया गया एवं हर सनातनी को प्रेरणा दी कि सब अपने-अपने घरों में ‘ मां तुलसी’ की आराधना करें और इसके पौधे का संरक्षण भी करें।इस दिव्य एवं भव्य आयोजन पर पूरे महानगर में तुलसी पूजन दिवस पर प्रत्येक सनातनी में खुशी का माहौल रहा और इस अभिनव आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
विफ़ा युवा अध्यक्ष पंकज पीपलवा के नेतृत्व में उदयरामसर स्थित श्री सत्यनारायण जी मंदिर,श्री हरिराम जी मंदिर एवं श्री हनुमान जी मंदिर परिसर में युवा साथियों द्वारा मंदिर के पुजारी की अध्यक्षता में पौधारोपण कर वितरण किया गया।
इसी कड़ी में महामंत्री युवराज व्यास के नेतृत्व में हनुमान हत्था स्थित करणी माता जी मंदिर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में धर्मनगर द्वार स्थित भैरु मंदिर एवं उपाध्यक्ष(आईटी) सौरभ शर्मा के नेतृत्व में नत्थूसर बास स्थित श्री काल भैरव कुटिया परिसर,उपाध्यक्ष जितेंद्र बिस्सा के नेतृत्व में नत्थूसर गेट स्थित आदि गणेश मंदिर,सोशल मीडिया संयोजक रामरतन रुणिया के नेतृत्व में जयपुर रोड़ स्थित चेतन हनुमान जी मंदिर परिसर में व उपाध्यक्ष पुखराज पाईवाल के नेतृत्व में सुजानदेसर स्थित श्री रामदेव जी मंदिर एवं तोलियासर भैरू जी मंदिर परिसर सहित सोशल मीडिया सह संयोजक नारायण भादाणी के नेतृत्व में छबीली घाटी स्थित गणेश जी मंदिर एवं सावंत गिरी जी गुफा,लाल गुफा परिसर एवं आशीष जोशी के नेतृत्व में धर्म चौक स्थित श्री धर्मेश्वर हनुमान जी मंदिर परिसर में सर्वसमाज के युवा साथियों द्वारा मंदिर पुजारी को पौधा सप्रेम भेंट कर दर्शनार्थियों को वितरण कर तुलसी पौधे की महता पर प्रकाश डाला।
विफ़ा महिला प्रकोष्ठ संगठन महामंत्री आशा आचार्य ने बताया कि बीकानेर महानगर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित तुलसी पूजन समारोह एवं वितरण कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ से रेणू भादानी मीनाक्षी जी,सुरभी जी,अनुराधा जी,प्रिया भादानी,भगवती जी गुनगुन जी,रेखा जी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहित प्रदेश युवा संगठन महामंत्री दिनेश ओझा,संगठन महामंत्री दीपक हर्ष,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल,बेसिक पी जी महाविधालय प्रबंधक अमित व्यास,डूँगर कॉलेज व्याख्याता संजय आचार्य,जयकिशन शर्मा,मोतीलाल शर्मा,आशाराम जोशी,मोहित शर्मा,अजय शर्मा,मनोज सुथार,गोपी पुरोहित,मुकेश शर्मा,भरत शर्मा,सांवरमल शर्मा,योगेश शर्मा,गोपाल शर्मा,गणेश शर्मा,सत्यनारायण डीडवानिया,गिरीश शर्मा,शुभम सुथार,नवल गिरी,अशोक सुथार,कुशाल साँखला,संदीप पवार,नंदकिशोर गहलोत,देवेंद्र साँखला,जीतू बीकानेरी,त्रिलोक पवार,जतिन शर्मा सहित विप्र सहित सर्वसमाज़ के सक्रिय युवा साथियों ने सहभागिता निभाई एवं तुलसी पूजन के पर्व की महता पर दृढ़ संकल्पित हुए।