RASHTRADEEP NEWS
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को बीकानेर शहर के मुक्ता प्रसाद स्थित सामुदायिक भवन तथा लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर शिविर आयोजित हुए।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर केंद्र सरकार की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं आयुष्मान बीमा योजना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र व्यक्ति को योजना से जोड़ा गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिला मुख्यालय पर यहां आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के अंत्योदय नगर तथा बंगला नगर में शिविर आयोजित होंगे।
बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र में यहां आयोजित होंगे शिविर, मंगलवार को बीकानेर ब्लॉक के अंबासर तथा गीगासर, नोखा ब्लॉक के लालमदेसर बड़ा एवं लालमदेसर छोटा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार बज्जू ब्लॉक में ग्राम पंचायत राव वाला एवं गज्जेवाला, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत बरजंगसर एवं कुंपालसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खाजूवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत 22 केवाईडी एवं 17 केवाइडी तथा लूणकरणसर के कर्पूरीसर तथा गोपालयन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।