Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • राजेरां के ग्रामीणों ने केन्द्रीय क़ानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन…
Image

राजेरां के ग्रामीणों ने केन्द्रीय क़ानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन…

RASHTRADEEP NEWS

रायसर 30 नवम्बर 2024 केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ग्राम पंचायत राजेरां के ग्रामीणों ने सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। सारस्वत ने बताया की नौरंगदेसर से कालू सात मीटर चौड़ी शानदार सड़क बनावाने के लिये मंत्री का आभार प्रकट करते हुए निवेदन किया की हमारी ग्राम पंचायत राजेरां में इसे बायपास निकलवाने की कृपा करें क्योंकि हमारी एकमात्र ग्राम पंचायत में यह सड़क 1.5 Km गांव के बीचों-बीच चीरते हुये निकल रही है।

जबकि हर गांव में गांव के किनारों से गुजर रही है। गांव में सत्तर घरों के टुटने से आशियाने उजड़ रहे हैं तथा इस टॉल फ़्री रोड़ पर हरियाणा व दिल्ली का रास्ता सुगम होने से आगामी दिनों में भारी ट्राफिक रहने से जान माल व पशुधन का नुक़सान होने का अंदेशा है। गांवो के विकास के लिये बनने वाली इस रोड़ को बायपास निकालने से गांव में कम पड़ रही आबादी भुमि का विस्तार होगा। प्रतिनिधि मण्डल में गणेशाराम मेघवाल जगदीश गोदारा मांगीलाल मेघवाल गिरधारी सुथार दानाराम गोदारा बृजमोहन शर्मा दानचंद गोदारा मगनलाल सारस्वत बीरबल सारस्वत पवन सारस्वत कैलाश शर्मा गणपत गोदारा मोहित सारस्वत आसाराम मेघवाल मदन ज्याणी श्रवणराम मोहित सारस्वत आदि साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *