RASHTRADEEP NEWS
आज रासीसर गांव में GKG NAMKIN व ग्राम वासीयों के द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा मुख्य अतिथि रहे RPS अरविंद करवासरा ने देश व तिरंगे के बारे में बताया कि, तिरंगा हमारी आन बान सान है।
गांव के बालक व बालिकाओं और युवा साथियों को तथा बड़े बुजुर्गो को अच्छा संदेश दिया अच्छाई के मार्ग पर चले सुनील भाम्भु ने बताया, पुरे देश में तिरंगे के समान में यात्रा निकाल कर पुरे विश्व में भारतीय लोगो ने ऐक सन्देश दिया देश के प्रति प्रेम का साथ रहे। एएसआई संभू सिंह, विधालय के स्टाप व भेरुलाल मण्डा लूणाराम गोदारा, सिशुपाल, डेलु भगवान राम मण्डा, भागीरथ मण्डा, रामनिवास मण्डा, सहिराम, महावीर जालप, ताराचंद मण्डा,पूनम, विकास ,राकेश, महेंद्र, श्याम और बजरंग समस्त ग्राम वासी भी शामिल रहे।
WhatsApp Group Join Now