विनेश साक्षी और बजरंग बोले- आंदोलन खत्म नहीं हुआ, बृजभूषण को जेल भिजवाकर रहेंगे

RASHTRA DEEP NEWS। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने कहा कि उन्होंने ट्रायल में छूट नहीं मांगी। रविवार को सोशल मीडिया पर लाइव हुए तीनों पहलवानों ने कहा, “हम धरने में थे, इसलिए हमने सिर्फ ट्रायल के लिए समय मांगा है। इससे छूट नहीं मांगी है। छूट का झूठ फैलाया जा रहा है। ये झूठ बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त फैला रहे हैं।

बजरंग पूनिया ने दत्त को चुनौती देते हुए कहा कि योगेश्वर खुद एक पंचायत बुला लें। उस पंचायत में हम भी शामिल होंगे। वहां हम अपना मांग पत्र दिखाएंगे। अगर उसमें यह बात होगी कि हम ट्रायल नहीं देंगे तो हम कुश्ती ही छोड़ देंगे।

विनेश फोगाट ने कहा कि हम बेशक बर्बाद हो जाएं, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे। बृजभूषण को जेल भिजवा कर ही दम लेंगे। हम चुप नहीं हुए हैं, बल्कि हमें चार्जशीट का इंतजार है। चार्जशीट पढ़ने के बाद ही हम बताएंगे कि हमें धरना देना है, सड़क पर बैठना है या जिंदगी दांव पर लगानी है।

वहीं पानीपत पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 6 पहलवानों को विशेष छूट दिए जाने के मामले में कहा कि यह फैसला इंडियन ओलिंपिक संघ की एडहॉक कमेटी का है। सभी निर्णय उन्हीं के हैं। भारत सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है।तीनों पहलवानों के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे योगेश्वर दत्त सोशल मीडिया पर लाइव हुए। उन्होंने कहा कि इन पहलवानों का ट्रायल होना ही चाहिए, नहीं तो सबको ऐसी छूट मिलनी चाहिए।

विनेश ने कहा था कि योगेश्वर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इशारे पर यह हम पर निशाना साध रहे हैं। इसके जवाब में योगेश्वर ने कहा- मेरे पास सरकार का कोई पद नहीं । कोई तनख्वाह नहीं मिलती जो सरकार के हक में बोलूंगा। पहलवान होने के नाते मेरी सोच हैं, वही कह रहा हूं।

WhatsApp Group Join Now




About RASHTRADEEP

Check Also

आग की अफवाह के बाद चलती ट्रेन से कूदे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंदा…

Train Accident – महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के परांदा स्टेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *