Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • विफा युवा प्रकोष्ठ द्वारा युवा समागम – विप्र गौरव अवार्ड २०२३ के पोस्टर का विमोचन…
Image

विफा युवा प्रकोष्ठ द्वारा युवा समागम – विप्र गौरव अवार्ड २०२३ के पोस्टर का विमोचन…

RASHTRA DEEP। शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन के उद्देश्य से “युवाओं को समर्पित – परशुराम शक्ति पीठ बीकानेर १४ मई २०२३ विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा नव गठित युवा कार्यकरिणी की प्रथम बैठक आज प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के संयोजन एवम जिलाध्यक्ष नारायण पारीक की अध्यक्षता में बोथरा कॉम्प्लेक्स स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित कर आगामी रणनीति तय की गई है।

विफ़ा युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजू पारीक (क्रोन्या) ने बताया कि आज की बैठक में सभी दायित्ववान पदाधिकारियो को मनोयन पत्र देकर शुभकामनाएं प्रेषित की सभी साथियों ने मन वचन कर्म से समाज उत्थान के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही, पारीक ने कहा कि युवाओं को समर्पित समाज के उज्ज्वल भविष्य हेतु जयपुर में निर्माणधीन वैदिक रिसर्च एवम शोध संस्थान (परशुराम शक्ति पीठ) में समाज की भूमिका हेतु अनेकानेक रचनात्मक कार्यों के लिए विफा युवा टीम सक्रियता के साथ कार्यरत रहेगी।



विफा युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर (संगठन) महामंत्री अरुण कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी २३ जुलाई २०२३ को क्रांतिकारी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवम चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा समागम आयोजित किया जाएगा जिसमें मेधावी प्रतिभाओं को विप्र गौरव अवार्ड २०२३ से नवाजा जाएगा, कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी !!

जिला उपाध्यक्ष पंकज पीपलवा ने बताया कि आज की बैठक में नव गठित कार्यकरिणी के महामंत्री हेमन्त शर्मा, गोपालकृष्ण व्यास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष पंकज पीपलवा, गोपालकृष्ण ओझा,पवन व्यास,रवि कलवानी, सचिव विजय नारायण तिवाड़ी, श्यामसुंदर जोशी,गोकुल व्यास,गौरव रांकावत जस्सी,विजय ओझा, आईटी प्रभारी मंथन पारीक, बटुक जोशी,युवराज व्यास, मार्गदर्शक मंडल सदस्य भुवनेश पुरोहित,पुखराज उपाध्याय,कपिल बेहड, सुभाष पुरोहित,दिनेश ओझा सहित सक्रिय दायतवान युवा बन्धु उस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *