Bikaner News
बीकानेर, भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर (शहर) द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज एक सराहनीय कार्य किया गया। युवा प्रकोष्ठ की टीम ने मुनगिरी गुफा, जीवननाथ जी धोरा और सुंदरगिरी जी महाराज समाधि स्थल जैसे विभिन्न स्थानों पर लगभग 51 पानी के बर्तन (पालसियाँ) स्थापित किए, जिससे भीषण गर्मी में प्यासे पक्षियों को राहत मिल सके।

युवा जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा ने बताया कि यह सेवा कार्य संतो के सानिध्य में सम्पन्न हुआ और इसका उद्देश्य गर्मी में मूक जीवों की सेवा कर मानवीय संवेदनाओं को जागृत करना है।

संगठन महामंत्री नवनीत पारीक ने जानकारी दी कि महंत सुभाष गिरी जी, नागा बाबा शिवपुरी जी महाराज, विमल गिरी जी महाराज, योगी राघव नाथ जी महाराज और योगी मंगल नाथ जी महाराज जैसे संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिससे टीम को ऊर्जा और दिशा मिली। यह सेवा कार्य लगातार बीकानेर के अन्य स्थानों पर भी जारी रहेगा।

मानवता की ओर एक कदम: विप्र फाउंडेशन ने आम जनता से आग्रह किया है कि इस भीषण गर्मी में सभी आगे आएं और मूक जीवों के लिए पानी के बर्तन रखने का संकल्प लें। इस मुहिम में प्रमुख रूप से युवा प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार व्यास, गिरिराज आचार्य, सचिव गोपाल पुरोहित, आईटी उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव गोकुल पारीक व गोविंद शर्मा सहित कई ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ विप्र बंधु उपस्थित रहे।