Connect with us

HTML tutorial

Bikaner

विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा 300 से अधिक मेधावी प्रतिभाओं को विप्र गौरव अवार्ड से नवाज़ा गया…

Published

on

RASHTRA DEEP NEWS

क्रांतिकारी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एव चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शिक्षा, संस्कार एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर (शहर) द्वारा महानगर स्तरीय युवा समागम आज श्रीराम सर रोड़ स्थित धरणीधर रंगमंच में आयोजित किया गया जिसमें मेधावी प्रतिभाओं को विप्र गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित कर विफ़ा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चल रही योजनाओं से अवगत करवाया।

विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या एवं संगठन महामंत्री अरूण कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया की इस समारोह में बीकानेर महानगर के विप्र युवा समागम में सत्र 2022-23 में 80% से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं गत दो सालों में सरकारी सेवा में चयनित विप्र प्रतिभाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को विप्र समाज द्वारा सम्मानित किया गया।

विफ़ा युवा अध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या ने बताया की कार्यक्रम में पावन सानिध्य राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ के बीकानेर विभाग सरसंघ चालक टेकचंद बरडिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीसीसीआई चेयरमेन सीए सुधीश शर्मा, मुख्य वक्ता विप्र फ़ाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भँवर, पुरोहित,समारोह अध्यक्षता कर रहें राष्ट्रीय सरंक्षक मधु आचार्य ने आराध्य देव भगवान परशुराम जी, माँ सरस्वती जी,क्रांतिकारी चंद्रशेखर,लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रवजलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

महामंत्री अरूण कल्ला ने बताया की कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश सोलंकी एवं युवा प्रदेश प्रभारी अक्षय शर्मा,जतिन सहल,वीसीसीआई महामंत्री सन्नी शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक,महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष आशा पारिक,महिला प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष यशोदा पारीक,बीकानेर इकाई अध्यक्ष नारायण पारीक आदि ने अपने वक्तव्य में पधारी हुई युवा शक्ति का अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रधान करते हुए संगठन का दुपट्टा पहना कर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर युवा शक्ति की होसला अफजाई की।

प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने कहा छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विप्र फाउंडेशन ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से केरियर काउंसलिंग भी करवाएगा ताकि शिक्षा के रूप में आर्थिक सशक्तिकरण संभव हो,उच्च शिक्षा हेतु ब्याज रहित ऋण, उदयपुर में विप्र कॉलेज, जयपुर में परशुराम शक्ति पीठ की स्थापना सहित छात्रावासों के निर्माण हेतु विप्र फाउंडेशन कार्यरत हैं।

युवा प्रकोष्ठ संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने कहा की शिक्षा के शेत्र में नवाचार करते हुए विफ़ा की राष्ट्रीय योजना के तहत बीकानेर में आदि शंकराचार्य ई लाइब्रेरी की स्थापना कर विप्र छात्र छात्राओं के लिए अभिनव प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण युवा अध्यक्ष राजू पारीक एवं धन्यवाद ज्ञापित महामंत्री अरूण कल्ला ने किया,कार्यक्रम का सफल संचालन विनय हर्ष एवं नीतू आचार्य ने किया।

कार्यक्रम को विधिवत रूप से सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष पंकज पीपलवा,महामंत्री हेमंत शर्मा,जितेंद्र भादानी,प्रवक्ता गौरीशंकर जोशी,युवराज व्यास,योगेश हर्ष,पार्थ व्यास,अरविंद व्यास,कैलाश सारस्वत,महावीर पारीक,आशीष जोशी,श्री प्रकाश उपाध्याय,केशव आचार्य,जगदीश शर्मा,नीतू आचार्य,अनुराधा आचार्य,विजय ओझा,पुखराज शर्मा,राजेश शर्मा,नितिन पारीक, मुकुल पारीक, प्रशांत पारीक,गोपालकृष्ण व्यास, ललित व्यास,श्री प्रकाश उपाध्याय, भेरूरतन ओझा,शुभम आचार्य,बटुक जोशी,मंथन पारीक ,गोपाल आचार्य,निर्मल पारीक,विजयनारायण तिवाड़ी,श्याम सुंदर जोशी,गोकुल व्यास,गौरव रांकावत,विजय ओझा,गौरव आचार्य हेमंत सेवग,गोपाल कृष्ण ओझा,पवन व्यास,नितिन पारीक,गजेंद्र आचार्य,रवि कलवानी आदि सक्रियता के साथ विफा युवा प्रकोष्ठ टीम कार्यरत रही। कार्यक्रम में आपकी अनुपस्थिति एवं किसी अन्य अव्यवस्था की वजह से वंचित प्रतिभाओ का सम्मान आप तक पहुंचे ऐसी व्यवस्था विफा टीम द्वारा रहेगी !!कार्यक्रम में विप्र समाज के सक्रिय प्रतिनिधियों सहित मुख्य संगठन,महिला प्रकोष्ठ, वीसीसीआई प्रकोष्ठ, मजदूर प्रकोष्ठ, शैक्षिणिक प्रकोष्ठ सहित तमाम विफा मित्र उपस्थित रहें।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now