Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • सोशल मीडिया पर मातृशक्ति की निजता हनन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ विप्र के युवा प्रकोष्ठ ने जताया आक्रोश…
Image

सोशल मीडिया पर मातृशक्ति की निजता हनन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ विप्र के युवा प्रकोष्ठ ने जताया आक्रोश…

RASHTRADEEP NEWS

विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले राष्ट्रीय सचिव जोन प्रभारी भंवर पुरोहित एवं प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत के नेतृत्व में विप्र युवाओ ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर ज्ञापन सौप कर सोशल मीडिया पर मातृशक्ति की निजता हनन करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी।

विफा युवा जिलाध्यक्ष पंकज पीपलवा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम फेसबुक साइट पर सामाजिक पारिवारिक जैसे पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने वाले अश्लिल कटेंन पर रोक लगाने हेतु कानून बनाने के लिए जिला प्रशासन के मार्फ़त केंद्र एवं राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने के संबंध में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ ने ज्ञापन प्रेषित किया।

विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने कहा की, सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेट फॉर्म पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा @Auntylover7546 नाम से एक एकाउंट संचालित है जिसमे ये राह चलती उम्र दराज महिलाओं एवं नव युवतियों विवाहिताओ के वीडियो बनाकर उसमें अश्लील गाना लगाकर वायरल कर बीकानेर शहर की मातृशक्ति की निजता का हनन कर रहे है जो अव्यवहारिक है न्यायोचित नहीं है समाज कंटकों द्वारा नारी शक्ति का जीना दुश्वार किया हुआ है हर सभ्य महिला का राह चलते वीडियो बनाकर कर गंदी मानसिकता के साथ सोशल मीडिया पर जारी करना समाज की महिला सुरक्षा को लेकर ख़तरा हो सकता है।

जिला महामंत्री नवनीत पारीक ने बताया कि, उपरोक्त इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड वीडियो में बीकानेर शहर एवं श्री गंगानगर शहर के मुख्य बाज़ारो, मोहल्लों की लोकेशन साफ़ नज़र आ रही है आप आईटी एवं साइबर तकनीकी से इसको ट्रैसआऊट कर समाज के सामने ऐसे कंटक को एक्सपोज़ किया जाना चाहिए ताकि इस प्रकार के दुसाहस की पुनरावृति न हों।

विफ़ा युवा उपाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि, ज्ञापन देने वालो में आईटी उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा, गौरी शंकर जोशी, विपुल व्यास, दिनेश कुमार व्यास, गोकुल पारीक, केशव आचार्य,विवेक ओझा, भरत ओझा, दीपक ओझा, लखनलाल गौड़, राम जोशी, विजय ओझा सहित विफा युवा प्रकोष्ठ के सक्रिय कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *