Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • दूसरे चरण में इन सीटों पर कल होगा मतदान, पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर…
Image

दूसरे चरण में इन सीटों पर कल होगा मतदान, पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर…

RASHTRADEEP NEWS

दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान बुधवार शाम थम गया। पहले, दूसरे चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे। इस चरण में केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3 और मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीटों पर मतदान होगा।

राजस्थान की इन 13 सीटों जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर मतदान करेगी। इसको लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से जारी है। लेकिन इन 13 में से 2 सीटें ऐसी हैं जहां दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे मैदान में उतरे हैं। ऐसे में इनकी प्रतिष्ठा तो दांव पर है हीं लेकिन साथ ही उनके बेटों का राजनीतिक करियर भी दांव पर है।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *