RASHTRA DEEP NEWS
बीकानेर में एक बार फिर तेज गर्मी का दौर शुरू हो गई है। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, वहीं रात में भी उमस के साथ बढ़ा हुआ पारा जन जीवन को प्रभावित कर रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश की उम्मीद जताई है, ऐसे में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बीकानेर में पिछले दिनों तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन अब धीरे धीरे बढ़ गया है। मौसम विभाग की माने तो 12 से 18 जुलाई के बीच बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की उम्मीद है। वहीं 17 और 18 जुलाई को ज्यादा तेज बारिश हो सकती है।