RASHTRADEEP NEWS
इंस्टाग्राम पर बीकानेरी गर्ल के नाम से प्रसिद्ध मोनिका राजपुरोहित पुत्रीओमप्रकाश निवासी बजरंग पुरी वल्लभ गार्डन कई दिनों से लापता है। बता दे कि बीते दिनों जेएनवी थाना पुलिस ने एक रील में अफीम का प्रचार करने पर युवती को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद युवती की जमानत हो गई और छोड़ दिया। पर उसके बाद 21 अगस्त से युवती बीकानेरी गर्ल के गायब है।
इस सम्बंध में आज उसके परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौँपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि उनकी बच्ची 21 अगस्त से लापता है। उसकी कोई जानकारी नहीं हे। वहीं दूसरी और परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि, पुलिसकर्मी भी उन्हें लगातार परेशान और धमका रहें हैं। कुछ लोग जिनके खिलाफ उन्होने शिकायत दी थी वो झूठा फसाना चाह रहे हैं। पलिस के मुताबिक, रिहाई के अगले दिन 21 अगस्त को उसकी माता ने गुमशुदा होने के संबंध में परिवाद दिया था।