Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? कल लगेगी फाइनल मुहर…
Image

कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? कल लगेगी फाइनल मुहर…

Delhi Politics: कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? कल लगेगी फाइनल मुहर।

Delhi के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर BJP की विधायक दल की बैठक कल दोपहर होगी। इस बैठक में नेता सदन का चुनाव किया जाएगा और दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को शपथग्रहण हो सकता है। इससे पहले कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि बीजेपी के 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं, उसमें से 9 नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे। इन्हीं में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जाएगा।

बता दें कि, रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा का नाम चर्चा में हैं। हालांकि ये सिर्फ कयास हैं, पीएम मोदी और अमित शाह राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह दिल्ली में भी कोई सरप्राइज दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *