Rajasthan Budget 2025-26
राजस्थान विधानसभा में Budget 2025-26 डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री Diya Kumari द्वारा पेश किया गया है। जिसमें कई घोषणाएं की गई। वहीं इन योजनाओं में 150 Units Free Electricity Bill देने का भी ऐलान किया गया है। फ्री बिजली को लेकर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं में कंफ्यूजन पैदा हो गया है। क्योंकि राजस्थान सरकार ने प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाले फ्री 100 यूनिट बिजली को बंद कर दिया था। जिसके बाद इस 150 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान उनके लिए कंफ्यूजन हो गया है। लेकिन यह 150 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नहीं किया गया है। दिया कुमारी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत लाभान्वित परिवारों को 150 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त उपलब्ध कराने की घोषणा की है। जो अल्प आय वर्ग के परिवारों योजना है।
दिया कुमारी ने कहा
हमारा ध्येय निशुल्क घरेलू बिजली योजना में लाभार्थी परिवारों को और अधिक लाभ देने के साथ ही, प्रदेश पर सतत् रूप से आने वाले वित्तीय भार पर नियंत्रण करना भी है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पीएम मोदी द्वारा लागू की गई महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को Leverage कर मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवारों को चरणबद्ध रूप से निशुल्क सोलर प्लांट लगाते हुए 100 यूनिट से बढ़ाते हुए 150 यूनिट बिजली प्रतिमाह निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा करती हूं। इस क्रम में जिन अल्प आय वर्ग के परिवारों के घरों पर सोलर प्लांट के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है, उनके लिए सामुदायिक सोलर प्लांट स्थापित किये जाने प्रस्तावित हैं।
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
राजस्थान में मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत मुफ्त बिजली के लिए आपके घरों के ऊपर सोलर पैनल लगाया जाता है। सोलर पैनल लगाने से जो बिजली मिलेगी वह बिजली मुफ्त होती है। इसमें वह परिवार शामिल हैं, जो अपने घर की छत पर सोलर ऊर्जा की व्यवस्था करते हैं। यह गरीब परिवार और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए योजना है. इसमें वह लोग शामिल होंगे जिनकी इनकम ज्यादा नहीं है। यानी जिनकी सालाना आय डेढ़ लाख (1.5 लाख) रुपये तक या उससे कम है।
बता दें, केंद्र सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है। जिसमें सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जाती है। इसमें 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया गया है।