RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में उपचुनाव को लेकर हनुमान बेनीवाल ने खींवसर से अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को टिकट दिया है। टिकट की घोषणा होते ही सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं छिड़ गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की रणनीति के चलते नारायण की जगह कनिका को दी तरजीह गई है। अब हनुमान बेनीवाल पर अपनी जमीन बचाने की चुनौती सामने खड़ी है।
सूत्रों के मुताबिक खींवसर में कल तक हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के भाई का नाम आगे चल रहा था। लेकिन देर रात कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी की, जिसमें उन्होंने गठबंधन पर ब्रेक लगाते हुए यहां से महिला उम्मीदवार रतन चौधरी को मैदान में उतारा है। इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने भी महिला कार्ड की काट निकालते हुए अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को टिकट दिया है। इसके बाद यहां अब त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।बता दें, खींवसर हनुमान बेनीवाल की परंपरागत सीट है और उनके लिए यहां की जीत प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। इसलिए हनुमान बेनीवाल कोई खतरा नहीं उठाना चाहते। क्योंकि 2023 के चुनावों में हनुमान बेनीवाल बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा से मामूली अंतर से हारे थे। इसलिए इस बार उनके लिए यहां से जीत पाना आसान नहीं होगा।