RASHTRADEEP NEWS
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का शनिवार को उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन था। राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके आशीर्वाद लिया और रोड- शो किया। इसके बाद राहुल गांधी को वाराणसी के बाद भदोही जाना था, लेकिन वह यात्रा को बीच में ही छोड़कर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) के निकल गए। इस बात की जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दी।
मिली जानकारी के मुताबिक वायनाड में शुक्रवार सुबह एक जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। लेकिन उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र जाने का फैसला किया है। मृत व्यक्ति वन विभाग का इको- टूरिज्म गाइड था और वो प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुरुवा द्वीप पर तैनात था।वहीं, जंगली हाथी के हमले में इको-टूरिज्म गाइड की मौत के बाद मुख्य विपक्षी दल यूडीएफ और भाजपा ने आम लोगों पर पशुओं के हमले की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए जिला स्तर पर बंद का ऐलान किया था।