RASHTRADEEP NEWS
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार (30 जुलाई) को हुए इस विरोध प्रदर्शन में कई राजनीतिक दलों ने शिरकत की। इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल को अवैध रूप से जेल में डाला गया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। धरने में पहुंचे सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, ‘जिस तरीके से मोदी सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखना चाहती है, वह गलत है। अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है इस पर ध्यान देना चाहिए।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हमें अरविंद केजरीवाल के साथ हुए अन्याय पर AAP का समर्थन करने का निर्देश दिया ‘ उन्होंने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बार-बार अवैध रूप से जेल में डाला गया। ‘गौरव गोगोई ने कहा कि केजरीवाल का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है और सरकार को मानवीय आधार पर उन्हें रिहा कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए वो बोले, ‘कायर सरकार के रूप में काम करते हुए वो ईडी और सीबीआई के सामने छिपने का काम कर रहे हैं। मौजूदा केंद्र सरकार दो राजनीतिक पार्टियों पर निर्भर है और वो पांच साल के कार्यकाल को पूरा नहीं कर सकेंगे।