Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • क्यों लॉरेंस बिश्नोई मारना चाहता है इस कॉमेडियन को, देखे हिट लिस्ट…
Image

क्यों लॉरेंस बिश्नोई मारना चाहता है इस कॉमेडियन को, देखे हिट लिस्ट…

RASHTRADEEP NEWS

NIA ने लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, NIA की पूछताछ में जेल में बंद बिश्नोई ने अपने गैंग की हिट लिस्ट का खुलासा किया। उसकी टारगेट पर कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी भी हैं।

गुजरात के जूनागढ़ में जन्मे मुनव्वर फारूकी ने यूट्यूब पर स्टैंड-अप कॉमेडी और रैप के जरिये मशहूर हुए। मुनव्वर फारूकी पहली बार 2021 में सुर्खियों में आए, जब उन पर हिंदू देवी-देवताओं पर स्टैंड-अप शो के दौरान अपमान का आरोप लगाया गया। फारूकी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज की थी। जिसके चलते फारूकी एक महीने के लिए जेल में रहे। जिसके चलते मुनव्वर क्यों बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, बिश्नोई गैंग हिंदू देवताओं पर फारूकी की टिप्पणी और मजाक से नाराज है। शूटर्स को सितंबर में दिल्ली के एक इवेंट में उन्हें मारने का काम सौंपा गया था। यहां तक कि शूटर्स मुंबई से उसी फ्लाइट में आए और वही होटल बुक किया, जो फारूकी का था। हालांकि, खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने दिल्ली पुलिस को सतर्क कर दिया था। इससे बिश्नोई गैंग की प्लानिंग फेल हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मुनव्वर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट

सलमान खान, जीशान सिद्दीकी बाबा सिद्दीकी के बेटे, शगनप्रीत सिंह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पूर्व मैनेजर, कौशल चौधरी, अमित डागर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *