Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा में देरी क्यों? जाने वजह…
Image

भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा में देरी क्यों? जाने वजह…

RASHTRADEEP NEWS – राजस्थान में भाजपा के जिलाध्यक्षों की घोषणा कुछ दिन और टल सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पांच दिन पहले ही दावा किया था कि 9 जनवरी तक जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन, अब माना जा रहा है कि बढ़ती गुटबाजी के चलते अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

सूत्रों के अनुसार, जयपुर शहर, बीकानेर शहर, बीकानेर देहात, अजमेर, जयपुर ग्रामीण, सिरोही सहित कई जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर गुटबाजी हो रही है। इसे देखते हुए आलाकमान ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का काम अपने हाथ में ले लिया है।

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष ने जिला अध्यक्षों के चयन से पहले संभावित चार-चार नाम अपने पास मंगवाए हैं। इनमें एक वर्तमान जिला अध्यक्ष, एक पूर्व जिला अध्यक्ष और दो अन्य नाम हैं। ये नाम जिला और प्रदेश इकाई की तरफ से चयनित किए गए हैं। बी. एल. संतोष से हरी झंडी के बाद ही जिला अध्यक्षों की घोषणा होगी। कुछ जिला अध्यक्षों को बरकरार भी रखा जा सकता है।

1 Comments Text
  • binance says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *