Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: पत्नि का गम भुलाने के चकर शराब की जगह जहर पीने से हुई मौत…
Image

बीकानेर: पत्नि का गम भुलाने के चकर शराब की जगह जहर पीने से हुई मौत…

RASHTRA DEEP NEWS

पत्नि की मौत हो जाने के बाद टेंशन में चल रहे एक शख्स ने जमकर शराब पीनी शुरू कर दी और नशे की हालत में शराब की जगह जहर पी गया, हालत बिगडऩे पर परिजन उसे पीबीएम होस्पीटल लेकर पहुंचे लेकिन जहर के असर से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामपुरा गली नंबर 1 निवासी 60 वर्षीय फूलाराम विश्रोई अपनी पत्नि की मौत के बाद गमगीन रहने लगा और गम भुलाने के लिये जमकर शराब पीनी शुरू कर दी, सोमवार को उसने शराब के नशे में जहर पी लिया जिससे उसका शरीर नीला पडऩे लगा और मुंह से झाग आने शुरू हो गये। परिजनों ने गंभीर हालात में उसे पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन जहर का असर पूरे शरीर में फैल चुका था और देर शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर मृतक के बेटे हरिराम विश्रोई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरी मां का निधन हो जाने के कारण पिता जी टेंशन में शराब पीने लगे थे और गलती से शराब की जहर कीटनाशक पी गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *