RASHTRADEEP NEWS
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की फोन टैपिंग को लेकर की गई शिकायत पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए फिर से तलब किया है। इस बार की पूछताछ कांग्रेस के दिग्गज नेता के लिए परेशानी बन सकता है।
क्योंकि उनके पूर्व ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया है कि 2020 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार को ‘गिराने’ के लिए शेखावत और कुछ कांग्रेस नेताओं के बीच कथित टेलीफोन बातचीत की क्लिप उन्हें खुद गहलोत ने दी थी।
लोकेश शर्मा का दावा उनके पिछले स्टैंड से अलग है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया से तीन क्लिप मिली थीं। जिसे उन्होंने समाचार संगठनों को भेज दिया था। इस सार्वजनिक खुलासे के बाद, पहली बार दिल्ली पुलिस ने उन्हें तलब किया है। उन्हें पिछली बार पिछले साल अक्टूबर में तलब किया गया था, तब राज्य में कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। क्राइम ब्रांच की एक टीम जयपुर पहुंची और रविवार को शर्मा को नोटिस थमाते हुए उन्हें 25 सितंबर को सुबह 11 बजे पेश होने का निर्देश दिया। इससे पहले क्राइम ब्रांच उन्हें ईमेल के जरिए नोटिस भेजती थी। शर्मा ने इस बात को कंफर्म किया है कि उन्हें नोटिस मिला है और वे उसमें लिखी तारीख और समय पर जांच में शामिल होने के लिए उपस्थित होंगे।