RASHTRADEEP NEWS
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर होने की संभावना लग रही है। दिग्गज नेता शरद पवार भाजपा को झटका देने के लिए बड़ा सियासी दांव चल सकते हैं। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी यानी एनसीपी शरदचंद्र पवार का कांग्रेस में विलय होने की संभावना है। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा जोर-शोर से चल रही है।
खबर है कि एनसीपी शरद पवार गुट का कांग्रेस में विलय किया जा सकता है। इसके मद्देनजर आज पुणे में शरद पवार ने पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों की अहम बैठक बुलाई है।