RASHTRA DEEP NEWS। राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश के राजनीतिक भविष्य में अपनी भूमिका निभाने के लिए पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में राजस्थान की राजनीति में एक बहुत बड़ा सवाल सामने आ रहा है जिसमें यह पूछा जा रहा है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का सीएम फेस कौन होगा? इस सवाल को लेकर सी वोटर ने राजस्थान में एक सर्वे कर डाला, और नतीजे में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पक्ष में गए।
राजस्थान में कांग्रेस की तरफ से जहां सीएम उम्मीदवार लगभग तय माना जा रहा है, वहीं भाजपा के सीएम उम्मीदवार को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। इस दौरान एक सवाल को जवाब देते हुए भाजपा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा का सीएम फेस कौन होगा। यह पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा। बोर्ड जिस व्यक्ति पर उंगली रखेगा वही राजस्थान में भाजपा का सीएम फेस होगा ।
रविवार को पीएसई सी वोटर ने राजस्थान में सीएम फेस को लेकर सर्वे के नतीजे दिखाए। इन नतीजों में भाजपा की तरफ से सबसे मजबूत चेहरे के रूप में वसुंधरा राजे का नाम सामने आया है, कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के साथ ही आम लोगों से भी इस सर्वे में राय ली गई थी। इसमें 38 प्रतिशत भाजपा समर्थकों का मानना है कि राजस्थान में वसुंधरा राजे को ही सीएम फेस बनाया जाना चाहिए। इस सर्वे के अनुसार, यही सवाल जब कांग्रेस समर्थकों से भी किया गया तो वहां भी 37 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वसुंधरा राजे को ही भाजपा का सीएम फेस बनाया जाना चाहिए।
रविवार को पीएसई सी वोटर द्वारा किए गए सर्वे में तीन और नेताओं का भी नाम सामने आया है, इस सर्वे के अनुसार, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दूसरा नंबर मिला है, वहीं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। ऐसे में यह माना जा रहा है कि राजस्थान में वसुंधरा राजे ही भाजपा के सबसे मजबूत चेहरे के रूप में सामने आए।