Connect with us
HTML tutorial

Bharat

पहाड़ों पर बर्फबारी से राजस्थान में बढ़ेगी सर्दी: 3 नवम्बर से कम हो सकता है तापमान, सीकर का पारा 11 डिग्री पहुंचा

Published

on

HTML tutorial

राजस्थान में फिलहाल मौसम साफ है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 नवम्बर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं, 31 अक्टूबर की रात को पश्चिमी हिमालय रीजन में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) आएगा। इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद में बारिश, स्नोफॉलऔर ओले गिर सकते हैं। बारिश के बाद मौसम खुलते ही उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ेगी। इसका असर राजस्थान में 3 नवंबर से महसूस होगा। हवा में नमी साथ आने के कारण ओस, कोहरा में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मैदानी भागों में रबी की फसलों के लिए यह अच्छा रहेगा।

पहाड़ी इलाकों में 31 अक्टूबर की रात से बर्फबारी शुरू होने पर अगले दो-तीन दिन बाद मैदानी भागों में सर्दी जोर पकड़ेगी। 3 नवम्बर से राजस्थान में मौसम में सर्दी बढ़ने से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके बाद तापमान लगातार गिर सकता है।

हिमालय रीजन में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे। पहला पश्चिमी विक्षोभ 31 अक्टूबर से आएगा। 2 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद 4 नवंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जो 6 नवंबर तक जारी रह सकता है। इन डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी

रात के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट

वहीं, राजस्थान के कई शहरों में पिछले एक हफ्ते के दौरान 2 डिग्री तक की गिरावट रात के तापमान में रिकॉर्ड की गई है। राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। फतेहपुर-सीकर में 11.7, अलवर में 12.6, चूरू में 12.9, बारां में 13.6, करौली में 13.9, चित्तौड़गढ़ में 14.2, संगरिया-हनुमानगढ़ में 14, डबोक-उदयपुर में 14.6, वनस्थली-टोंक में 14.6, भीलवाड़ा में 14.1, नागौर में 15.1, पिलानी-झुंझुनूं में 15.1, धौलपुर में 15.7, कोटा में 15.9, श्रीगंगानगर में 16.6, जालौर में 16.8, डूंगरपुर में 16.9 डिगी सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का रात का तापमान

Advertisement
शहरन्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
सीकर11
चित्तौड़गढ़14.2
चूरू12.9
संगरिया-हनुमानगढ़14
डबोक-उदयपुर14.6
बारां13.6
फतेहपुर-सीकर11.7
भीलवाड़ा14.1
अलवर12.6
करौली13.9
नागौर15.1
पिलानी-झुंझुनूं15.1
कोटा15.9
टोंक-वनस्थली14.6
श्रीगंगानगर16.6
अजमेर17.1
जयपुर17.4
बूंदी17.9
धौलपुर15.7
पाली22.2
जैसलमेर20.5
जोधपुर19.7
फलौदी20
बीकानेर18.8
बाड़मेर21.8
टोंक18.5
डूंगरपुर16.9
जालोर16.8
सिरोही18.5
सवाई माधोपुर17.2

1 नवंबर से राजधानी जयपुर में अल्बर्ट हॉल गेट के बाहर और जेके लोन हॉस्पिटल के बाहर रैन बसेरे शुरू कर दिए जाएंगे। जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम 14 अस्थाई रैन बसेरे खोलेंगे। जबकि पहले से बने हुए 13 स्थाई रैन बसेरों में भी रजाई, कम्बल, गद्दे, तकिये, चादरें, सर्दी से बचाव के बंदोबस्त और मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी। आने वाले 15 दिन में जयपुर में दोनों निगम कुल 27 रैन बसेरे शुरू कर देंगे।

जयपुर हेरिटेज नगर निगम- 4 अस्थाई रैन बसेरे खोलेगा। खासाकोठी पुलिया के नीचे, हसनपुरा पुलिया के नीचे, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे और सहकार मार्ग पर परमानंद हॉल एरिया में अस्थाई रैन बसेरे लगाएगा।

जयपुर ग्रेटर नगर निगम- 10 अस्थाई रैन बसेरे खोलेगा। JLN मार्ग पर अल्बर्ट हॉल गेट के बाहर एक, JK लोन हॉस्पिटल के बाहर दो रैन बसेरे बनाए जाएंगे। मालवीय नगर पुलिया के नीचे, गांधी नगर रेलवे स्टेशन के बाहर, सांगानेर पुलिया के नीचे, गोपालपुरा पुलिया के नीचे, महारानी फॉर्म पुलिया के नीचे, 200 फीट बायपास चौराहा, विद्याधर नगर सेक्टर-6 में एक-एक अस्थाई रैन बसेरे लगाए जाएंगे।

रबी की फसलों की बिजाई के लिए मौसम अनुकूल

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम ड्राय रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश की चेतावनी नहीं है। इसलिए रबी की फसलों की बिजाई के लिए मौसम अनुकूल रहेगा। आगामी दिनों में ओस और कोहरा बढ़ेगा। जो रबी की फसलों के लिए अच्छा रहेगा। इससे सिंचाई के लिए पानी की जरूरत कम होगी।

Advertisement


HTML tutorial

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now